राष्ट्रीय एकीकरण (National Integration )

(प्रश्न)

राष्ट्रीय एकीकरण का अर्थ स्पष्ट कीजिए ?


(उत्तर)

राष्ट्रीय एकीकरण का अर्थ - राष्ट्रीय एकीकरण राष्ट्र के विराट समाज की वह प्रक्रिया है, जो विभिन्न विरोधी इकाइयों को आपस में मिलाती है तथा उसमें संपूर्णता या एकता की भावना को जगाती है। राष्ट्रीय एकीकरण का संबंध राष्ट्रीय भावना से है। राष्ट्रीय भावना एक स्थायी भाव है, जो सभी के हृदयों में होती है और उसके लिए प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र के एक सदस्य के रूप में अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार त्याग करता है। राष्ट्रीय एकीकरण या राष्ट्र के प्रति भावनात्मक एकात्मकता के भाव का प्रकटीकरणं राष्ट्र के प्रति नैसर्गिक प्रेम के कारण होता है। इस प्रकार एक राष्ट्र में राष्ट्रीय एकीकरण से तात्पर्य यह है कि उसके प्रत्येक सदस्यों में राष्ट्रीय जागृति, परस्पर एकता, हित, चिंतन तथा प्रयोग करने की प्रवृत्ति पाई जाए। 

 वास्तव में, राष्ट्रीय एकीकरण वह प्रक्रिया है, जो देश के विभिन्न तत्त्वों - भौगोलिक सीमा, भाषा, जन, धर्म, परम्परा और संस्कृति आदि को मिलाकर राष्ट्र के एकात्मक स्वरूप का निर्माण करती है और जो भी शक्तियाँ राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाँधती हैं, वे सब राष्ट्र के एकीकरण की शक्तियाँ होती है। राष्ट्रीय एकता ही राष्ट्र की अमोघ शक्ति हुआ करती हैं । इसी के द्वारा कोई भी राष्ट्र जीवित रहता है और निरंतर प्रगतिशील बना रहता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी का शिक्षा दर्शन (Educational Philosophy Of Mahatma Gandhi)

अधिगम के सिद्धांत (Theories Of learning) ( Behaviorist - Thorndike, Pavlov, Skinner)

अधिगम की अवधारणा (Concept of Learning)

बुद्धि की अवधारणा — अर्थ, परिभाषा, प्रकार व सिद्धांत (Concept Of Intelligence)

बन्डुरा का सामाजिक अधिगम सिद्धांत (Social Learning Theory of Bandura)

विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग या राधाकृष्णन कमीशन (1948-49) University Education Commission

माध्यमिक शिक्षा आयोग या मुदालियर कमीशन: (1952-1953) SECONDARY EDUCATION COMMISSION

व्याख्यान विधि (Lecture Method)

विशिष्ट बालक - बालिका (Exceptional Children)