चेतना और आत्मा : धर्म और विज्ञान का अनसुलझा रहस्य
एक औरत ऑपरेशन टेबल पर लेटी है। उसकी आंखों पर पट्टी बंधी है और कानों में ऐसी मशीन लगी है जिससे उसे सिर्फ क्लिक-क्लिक की तेज आवाज सुनाई दे। मतलब वो कुछ देख नहीं सकती। कुछ सुन नहीं सकती। उसका दिल नहीं धड़क रहा। मशीनें शांत हैं। ईसीजी की लाइन एकदम सीधी हो गई है और डॉक्टर्स की भाषा में वह क्लीनिकली डेड है। लेकिन अचानक उसे होश आ जाता है। वो डॉक्टरों को इस अनुभव के बारे में बताती है कि उसने उस खास किस्म की आरी के बारे में भी उन्हें बता दिया जिससे डॉक्टर उसकी खोपड़ी को काट रहे थे। उसने कहा कि वह तो एक इलेक्ट्रिक टूथब्रश जैसी दिखती थी। बात बिल्कुल सही थी उसकी। अब सवाल यह है कि जब दिमाग बंद था, आंखें बंद थी, कान उसके बंद थे तो उसने ये सब देखा कैसे?